मिलिए बिग बॉस के उन विजेताओं से जिनके करियर पर नहीं हुआ बिग बॉस जितने का असर। 

राहुल रॉय ने साल 1990 में आई बॉलिवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक 'आशिकी' के ऐक्टर राहुल रॉय बिग बॉस के पहले सीजन(2006) के विनर बने थें, लेकिन वो बॉलीवुड की दुनिया में कही खो चुके है।

ऐक्टर गौतम गुलाटी ने बिग बॉस के 8 सीजन में बाजी मारी थी, लेकिन उनकी आज भी बड़े पर्दे पर आने का इन्तजार है। 

रिऐलिटी शोज से अपनी पहचान बनाने वाले प्रिंस नरूला ने बिग बॉस का सीजन 9 जीता था, लेकिन वो आजकल होस्टिंग करते हुए दिख जाते है और किसी मूव का हिसस नहीं बन पाए। 

बिग बॉस के सीजन 10 में पहली बार ऐसा हुआ कि सेलिब्रिटी के अलावा कॉमनर भी बिग बॉस के घर में शामिल हुए, और जेते भी, लेकिन वो आज भी लोगो के लिए अनजान है। 

बिग बॉस के सीजन 12 में विनर के रूप में दीपिका कक्कड़ सामने आईं। उन्होंने श्रीसंत को हराकर इस सीजन को अपने नाम कर लिया, लेकिन तब से दीपिका लाइम लाइट में फिर कभी नहीं आयी।  

साल 2020 में बिग बॉस के सीजन 13 में सिद्धार्थ शुक्ला ने ट्रॉफी अपने नाम की थी, लेकिन कुछ समय पहले सिद्धार्थ के निधन के साथ ही उनके करोड़ो फैंस की उम्मीद भी खत्म हो गयी। 

ऐक्टर विंदू दारा सिंह ने बिग बॉस ने तीसरा सीजन जीता था, बिंदु ने बिग बॉस में आने पहले ही एक बड़े सेलिब्रिटी थे, उनके करियर पर बिग बॉस जितने का कोई फर्क नहीं पड़ा। 

बिग बॉस के सीजन 14 में रुबीना दिलैक के सिर पर ताज सजा था, इसके बाद रुबीना ने खतरों के खिलाडी में भी भाग लिया, लेकिन इन सब से रुबीना के करियर पर कोई खास असर नहीं पड़ा। 

Next story about -बॉलीवुड की अनपढ़ अभिनेत्रियां